Maa Poetry-Hindi Poem

Maa Poetry-Hindi Poem

इस ब्लॉग में आप पढ़ेंगे Maa Poetry-Hindi Poem-और मैं आशा करता हूँ आपको यह Maa poetry-hindi Poem कविता पसंद आएगी | 


माँ 

समंदर ने कहा - माँ एक ऐसी हस्ती है जो औलाद के लाखो राज सीने में छुपा लेती है | 

आसमां  ने कहाँ - माँ एक ब्रह्माण्ड है जिसके लाखो आसमान है | 

बदल ने  कहाँ  - माँ एक ऐसी चमक है जिसमे हर रंग समाया है | 

शायर  ने कहाँ - माँ एक ऐसी ग़ज़ल है जो हर किसी के दिल में उतर जाती है | 

मुसाफिर ने कहाँ - मंजिल तक पहुँचने वाली सही रह दिखाती है माँ | 

मजदुर ने कहाँ - हर बड़ी ईमारत की बुनियाद है माँ | 

औलाद ने कहाँ - माँ की ममता की अनमोल दास्ताँ है जो हर दिल में लिखी जाती है | 

खुदा ने कहाँ - माँ मेरी तरफ से कीमती और नायाब तोहफा है | 



सो आगर आपको कविता पसंद आयी है तो शेयर करने में सोचना मत 
(share)
follow me on instagram iamskkumar


Comments

Popular posts from this blog

Romeo Akbar Walter movie review-public review-Great performance

IAMSKKUMAR MUSIC VIDEOS